80 लाख में बना है योग एवं पंचकर्मा केन्द्र, बदनौर ने किया शुभारम्भ
धन्वंतरि आय़ुर्वेदिक कॉलेज में छह माह पूर्व चंडीगढ़ प्रशासक ने ही रखी थी नींव
छात्रों के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल भी शुरू की जाएगी

चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वी पी सिंह बदनोर ने आज धन्वन्तरि आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में नवनिर्मित योग एवं पंचकर्मा केंद्र एवं नो प्रॉफिट नो लॉस पर लेबोरटरी सेवा का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने एम्बुलेंस को हरी झंडीदिखाकर रवाना किया।

प्रशासक ने ही रखी थी नींव
इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन कमेटी के महा सचिव श्री नरेश मित्तल ने घोषणा की कि कॉलेज के वरिष्ठ छात्रों के सहयोग से चंडीगढ़ प्रशासन की देखरेख में वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल का कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। इस योजना का प्रशासक बदनौर ने स्वागत किया। प्रशासक ने यहां बन रहे नए भवन का दौरा कर हो रहे काम का जायजा लिया इस भवन का शिलान्यास 6 माह पूर्व प्रशासक ने ही किया था नरेश मित्तल ने बताया इस योग एवं पंचकर्मा केंद्र के निर्माण पर 80 लाख खर्च आया है ।
योग के साथ पंचकर्मा की सुविधा
विभागाध्यक्ष डॉ. डी के चड्ढा ने बताया इस केन्द्र के शुरू होने से चंडीगढ़ एवं आसपास के लोगों को योग के साथ-साथ पंचकर्मा सुविधा उपलब्ध होगी । उन्होंने बताया इसके लिए विशेष योगा एवं पंचकर्मा ट्रेनर भर्ती किये गए हैं ।
अब पाइए अपने शहर ( Chandigarh Punjab News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज