चंडीगढ़ के तेजस गुप्ता सेना में बने लेफ्टिनेंट, पहली तैनाती कारगिल में
चेन्नई में सात मार्च को पासिंग आउट परेड हुई

चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के लिए खुशखबरी है। चंडीगढ़ का होनहार युलक तेजस सेना में लेफ्टीनेंट बन गया है। उनकी पहली तैनाती कारगिल में हुई है। यह वही कारगिल है, जिसके कारण भारत और पाकिस्तान में युद्ध हुआ था।
यह भी पढ़ें
चंडीगढ़ में एक अप्रैल से रात भर मिलेगी शराब, Cow Cess भी लगेगा

गर्व की अनुभूति
चेन्नई में आज सात मार्च को पासिंग आउट परेड हुई। इसी दौरान तेजस गुप्ता को लेफ्टिनेंट के रूप में बैज लगाया गया। तेजस गुप्ता के पिता मुकेश गुप्ता वर्तमान में हरियाणा विधानसभा में उपसचिव के रूप में कार्यरत हैं। उनकी मां हिमाचल प्रदेश के बद्दी में राजकीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। माता-पिता ने चेन्नई पहुंचकर बेटे को गले लगाया। बेटे की उपलब्धि पर माता-पिता के साथ चंडीगढ़ को भी गर्व की अनुभूति हो रही है।
यह भी पढ़ें
अब पाइए अपने शहर ( Chandigarh Punjab News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज