चंडीगढ़ पंजाब

क्या चंडीगढ़ में शराब की दुकानें खोली जाएं, सलाहकार ने मांगा सुझाव

मनोज परिदा ने ट्विटर पर मांगी राय, उनके चिकित्सक मित्र ने तर्क के साथ कही है ये बात

चंडीगढ़ पंजाबApr 07, 2020 / 04:11 pm

Bhanu Pratap

Sharab

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर के सलाहकार मनोज परिदा को एक डॉक्टर मित्र ने सुझाव दिया कि शराब की दुकानें खोल दी जाएं। चिकित्सक काकहना है कि जो शराब के आदी हैं, वे ड्रग्स का सहारा लेंगे या अवसाद में आ जाएंगे। इसके बाद मनोज परिदा ने चंडीगढ़ में दो घंटे के लिए शराब की दुकान खोलने का सुझाव अपने ट्विटर अकाउंट पर मांगा।
क्या है लोगों की प्रतिक्रिया

शराब की दुकानें खोलने के समर्थन में लोगों के सुझावों की होड़ लग गई। लोगों के सुझावों में भारी उत्साह व खुशी दिख रही है। अभी तक शराब की दुकानें खोलने के समर्थन में 90 प्रतिशत लोग है। 10 फीसदी लोगों का कहना है कि शराब की दुकानें बंद हैं तो बंद ही रहें। शराब की शौकीनों ने यह सुझाव भी दिया है कि शराब की होम डिलीवरी होनी चाहिए। चंडीगढ़ में पिछले 15 दिनों से ठेके बंद है। इससे शराब के शौकीनों में बेचैनी है। कोरोनावायरस के कारण चंडीगढ़ में कर्फ्य़ू लगा हुआ है।

Home / Chandigarh Punjab / क्या चंडीगढ़ में शराब की दुकानें खोली जाएं, सलाहकार ने मांगा सुझाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.