scriptआरटीई सीट के लिए एक लाख से अधिक आवेदन मिले | 1.19 lakh applications received under RTE Act in chennai | Patrika News

आरटीई सीट के लिए एक लाख से अधिक आवेदन मिले

locationचेन्नईPublished: May 19, 2019 04:41:07 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

अगर आवेदकों की संख्या से सीटों की संख्या अधिक होती है तो सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए विद्यार्थियों का नाम चुना जाएगा।

1.19 lakh applications received under RTE Act

rte admission mp latest news 2019-20

चेन्नई. राइट ऑफ चिल्ड्रन फॉर फ्री एण्ड कंपलसरी एजूकेशन (आरटीई) एक्ट २००९ के तहत निजी स्कूलों में आरक्षित २५ प्रतिशत सीटों के लिए आवेदन के अंतिम दिन शनिवार को १ लाख से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
इस अधिनियम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर और सामाजिक रूप से पिछले वर्ग के बच्चों के लिए २५ प्रतिशत सीटें निर्धारित की जाती है। इसके लिए अभिभावक सरकारी ऑनलाइन आरटीई एडमिशन पोर्टल पर आवेदन भर सकते हैं।
साथ ही पांच से अधिक स्कूलों का चयन भी कर सकते हैं। अगर आवेदकों की संख्या से सीटों की संख्या अधिक होती है तो सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए विद्यार्थियों का नाम चुना जाएगा।
राज्यभर के निजी स्कूलों में निर्धारित १.२१ लाख आरटीई सीटों के लिए अब तक एक लाख आवेदन जमा किए गए हैं। इस कोटे के तहत चेन्नई में ६,३०० अभिभावकों ने आवेदन दिया है।

साथ ही पांच से अधिक स्कूलों का चयन भी कर सकते हैं। अगर आवेदकों की संख्या से सीटों की संख्या अधिक होती है तो सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए विद्यार्थियों का नाम चुना जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो