script96 विशेष रेल के जरिए 1.32 लाख प्रवासी श्रमिकों को गृह क्षेत्र भेजा | 1.32 lakh migrant workers sent to home through 96 special train | Patrika News

96 विशेष रेल के जरिए 1.32 लाख प्रवासी श्रमिकों को गृह क्षेत्र भेजा

locationचेन्नईPublished: May 23, 2020 12:49:28 am

Submitted by:

MAGAN DARMOLA

अप्रैल महीने में 415831 प्रवासी मजदूरों को 15 किलो चावल एक किलो दाल व एक किलो तेल का वितरण किया गया। इसी तरह मई महीने में 466025 प्रवासी मजदूरों को यह राहत वितरण किया गया है। प्रवासी मजदूरों के लिए करीब 56.50 करोड़ की राशि का यह वितरण किया गया।

96 विशेष रेल के जरिए 1.32 लाख प्रवासी श्रमिकों को गृह क्षेत्र भेजा

96 विशेष रेल के जरिए 1.32 लाख प्रवासी श्रमिकों को गृह क्षेत्र भेजा

चेन्नई. तमिलनाडु के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री आर कामराज ने केन्द्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की तथा तमिलनाडु की खाद्य जरूरतों से अवगत कराया। तमिलनाडु के खाद्य मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने निशुल्क चावल शक्कर तेल व दाल का वितरण किया है। इससे 2.08 करोड़ परिवार कार्ड होल्डर्स को लाभ मिला है। केंद्र सरकार ने 536005 मीट्रिक टन चावल का निशुल्क वितरण किया है। यह हर व्यक्ति को पांच किलो दिया गया है। तमिलनाडु सरकार ने 501649 मीट्रिक टन चावल वितरण किया है।

अप्रेल में 96.30 प्रतिशत तथा 21 मई तक 85 प्रतिशत वितरण किया है। तमिलनाडु सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि जिनके पास राशनकार्ड नहीं है उन्हें भी वितरण किया जाएगा। इसके लिए खाद्य निगम से चावल खरीद की गई है। 33176 मीट्रिक टन तुअर दाल की डिमांड की गई थी लेकिन 150 मीट्रिक टन ही इस प्रदेश को भेजा गया। शेष के लिए केंद्र सरकार को लिखा गया है। ताकि सभी कार्ड होल्डर्स को वितरण किया जा सके।

सीएमआर सब्सिडी के भी केंद्र सरकार से 2609 करोड़ रुपए बकाया है। यह बकाया राशि भी जल्द भेजी जाएं ताकि किसानों को राहत मिल सके। अप्रैल महीने में 415831प्रवासी मजदूरों को 15 किलो चावल एक किलो दाल व एक किलो तेल का वितरण किया गया। इसी तरह मई महीने में 466025 प्रवासी मजदूरों को यह राहत वितरण किया गया है।

प्रवासी मजदूरों के लिए करीब 56.50 करोड़ की राशि का यह वितरण किया गया। अभी 400782 मजदूरों की पहचान जिला कलक्टर के माध्यम से की गई है। केंद्र सरकार ने 35732 मीट्रिक टन चावल दिए जिन्हे प्रति परिवार पांच किलो चावल व एक किलो चना दाल वितरित किया है। यह वितरण मई व जून के लिए किया गया। तमिलनाडु सरकार ने 4300 मीट्रिक टन चावल इस योजना के तहत दिए है। नैफ्ड की ओर से चना दाल अब तक नहीं मिली है। 20 मई तक 96 विशेष रेल के माध्यम से 132042 प्रवासी मजदूरों को उनके गृह क्षेत्र भेजा है। तमिलनाडु सरकार ने एक देश एक राशनकार्ड को लेकर सरकारी अधिसूचना जारी की है।

इसके लिए केंद्र से एमओयू किया है। बायोमैट्रिक के लिए प्रक्रिया प्रारम्भिक चरण में है। सितम्बर तक एक देश एक राशनकार्ड की प्रक्रिया पूरी तरह अमल में आ जाएगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान खाद्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव दयानंद कटारिया, तमिलनाडु नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रबंध निदेशक एम सुधादेवी नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सुरक्षा विभाग के आयुक्त सजनसीह आर चवान, खाद्य विभाग की उप सचिव एस वलरमति श्रम आयुक्त डॉ आर नन्दगोपाल ने हिस्सा लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो