चेन्नई में दुकान से डेढ़ लाख के मोबाइल चोरी
पुलिस आसपास के इमारतों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरो का पता लगाने में जुटी है।

चेन्नई.
महानगर में लगातार बढ़ी चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पूझल (Puzhal) के नटराजन स्ट्रीट स्थित मोबाइल की दुकान (Mobile shop) का ताला तोडकऱ चोर डेढ़ लाख रुपए के मोबाइल उड़ा ले गए। सोमवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकान के मालिक पार्थीबन ताला टूटा देख सन्न रह गए। भुक्तभोगी की शिकायत के बाद पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी रही।
राजमंगलम पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह दुकानदार जब दुकान खोलने आया तो शटर टूटा हुआ देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में छानबीन की और सीसीटवी फुटेज को खंगाला। दुकानदार पार्थीबन ने बताया कि शटर तोडकऱ दुकान में घुसे चोर ने 1.5 लाख रुपए के मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चुरा लिए हैं। पुलिस आसपास के इमारतों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरो का पता लगाने में जुटी है।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज