Also Read: स्टालिन ने नीट विरोधी बिल पर कहा- राज्य की जनता की भलाई के लिए और अपमान सहने को तैयार
सरकार ने कहा कि राज्य में 89 स्वतंत्रता सेनानी हैं जो 18,000 रुपए प्रति माह की पेंशन और 500 रुपए चिकित्सा भत्ते के रूप में प्राप्त कर रहे हैं। 9,000 रुपए प्रति माह की पारिवारिक पेंशन और 500 रुपए चिकित्सा भत्ता प्राप्त करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों की संख्या 872 है। अन्य, जिन्हें स्वतंत्रता सेनानी की पेंशन मिल रही है, उनमें शिवगंगा मरुधु पंडियार ब्रदर्स के 90 वंशज (पेंशन 9,000 रुपए प्रति माह), वीरपांडिया कट्टाबोम्मन के तीन वंशज (पेंशन 9,000 रुपए प्रति माह), पूर्व मन्नार मुथुरामलिंग विजया रघुनाथ सेतुपति के 52 वंशज (पेंशन 9,000 रुपए प्रति माह), सेक्किजुथा चेम्मल वी.ओ. चिदंबरनार का एक वंशज (पेंशन 8,500 रुपए प्रति माह), राज्य पेंशन प्राप्त करने वाले 278 केंद्रीय स्वतंत्रता सेनानियों (पेंशन 500 रुपए प्रति माह और चिकित्सा भत्ता 500 रुपए) और 520 केंद्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार राज्य पेंशन (पेंशन 500 रुपए प्रति माह और चिकित्सा भत्ता 500 रुपए) प्राप्त कर रहे हैं।
सरकार ने कहा कि केंद्रीय स्वतंत्रता सेनानी पेंशन और केंद्रीय परिवार पेंशन प्राप्त करने वालों को राज्य निधि से 500 रुपए प्रति माह की राज्य पेंशन का भुगतान किया जाता है। वर्ष 2022-2023 के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन योजनाओं के उद्देश्य से कुल 15.60 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है।