चेन्नई

राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले

महानगर में कोरोना संक्रमण के 3711 नए मामले

चेन्नईApr 20, 2021 / 10:30 pm

Santosh Tiwari

राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले,राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले,राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले

चेन्नई.
राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के दस हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। मंगलवार को 10,986 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 10,13,378 हो गई है। आरटी पीसीआर द्वारा एक लाख से अधिक सैम्पल एवं 99 हजार से अधिक व्यक्तियों की जांच की गई। राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर अब 79,804 हो गए हैं। 6250 लोगों को इलाज के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार अब तक 9,20,369 लोगों ने कोरोना को मात दी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से 48 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद अब तक मरने वालों की संख्या 13,205 हो गई है।
चेन्नई में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को महानगर में कोरोना संक्रमण के 3711 नए मामले सामने आए। राहत की बात यह रही कि 1967 लोगों को इलाज के बाद यहां के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। महानगर में कोरोना संक्रमण से 17 और लोगों की मौत हुई। 28005 सक्रिय मामले हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। मंगलवार को आए नए मामलों के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 290364 हो गई है। साथ ही 257927 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। महानगर में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए सरकार ने मंगलवार से नाइट कफ्र्यू लागू किया है। हर रविवार को पूर्ण लाकडाउन रहेगा। इसके साथ ही जागरूकता, टीकाकरण, जांच की गति को तेज किया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.