scriptचेन्नई में 10,000 पुलिसकर्मियों की सख्ती के बीच संपूर्ण लॉकडाउन लागू, जगह-जगह पसरा सन्नाटा | 10k police personnel deployed to implement lockdown in Chennai | Patrika News

चेन्नई में 10,000 पुलिसकर्मियों की सख्ती के बीच संपूर्ण लॉकडाउन लागू, जगह-जगह पसरा सन्नाटा

locationचेन्नईPublished: May 10, 2021 02:20:01 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

तमिलनाडु के महानिदेशक (डीजीपी) जेके त्रिपाठी ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों से कोई भी बल प्रयोग न करने को कहा है।

10k police personnel deployed to implement lockdown in Chennai

10k police personnel deployed to implement lockdown in Chennai

चेन्नई.

कोविड-19 महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए तमिलनाडु में सोमवार सुबह से संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया। राज्यभर में दुकानें बंद हैं जबकि सार्वजनिक परिवहन निलंबित किया गया है। लोगों की सडक़ पर आवाजाही भी प्रतिबंधित है। इस बीच सिर्फ जरूरत की चीजें जैसे राशन, मेडिसिन ही मिल सकेंगी, बाकी सब कुछ बंद रहेगा। यह प्रतिबंध सुबह छह बजे से लागू होकर 24 मई की सुबह तक लागू रहेंगी।

कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए तमिलनाडु में लगाए गए लॉकडाउन को कड़ाई से पालन कराने के लिए हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

– चेन्नई में 10,000 पुलिसकर्मियों को बंदोबस्त ड्यूटी में लगाया गया है। जिला पुलिस ने अपने आंतरिक संसाधान से पुलिस बल की व्यवस्था की है।

– चेन्नई में वाहनों की जांच के लिए 200 चेकपोस्ट बनाए गए है जिसमें 118 जगहों पर यातायात पुलिस तैनात रहेगी।

– कड़ाई से पालन कराने के लिए लगभग 360 पेट्रोलिंग वाहन से गश्ती की जाएगी।

– कोयम्बेडु सब्जी मार्केट और काशीमेडु बाजार इलाके में सर्वाधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

– इस दौरान मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए है।

– अवैध गतिविधियों के रोकथाम के लिए महानगर के 35 से अधिक फ्लाईओवर को बंद कर दिया गया है।

– इस दौरान कोरोना महामारी और टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाएगा।

– तमिलनाडु के महानिदेशक (डीजीपी) जेके त्रिपाठी ने लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों से कोई भी बल प्रयोग न करने को कहा है।

– लॉकडाउन के दौरान किसी भी रैंक के अधिकारी को लाठी भांजने पर रोक लगाई है।

– केवल सेल्फ डिफेंस में पुलिसकर्मी लाठी का प्रयोग कर सकता है।

– पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना जरूरी और साथ में सैनेटाइजर रखना।

पुलिसकर्मियों को उनकी तैनाती फील्ड में की जा रही है ताकि लॉकडाउन को प्रभावी तरीक से लागू करने में उनका इस्तेमाल किया जा सके। लॉकडाउन का आदेश जारी होने के साथ पुलिस मुख्यालय ने इसे सख्ती से लागू कराने को लेकर चेन्नई और जिला पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किए है।

अलग-अलग टीम बनाने के निर्देश
सब्जी मंडी, बाजार, रेलवे स्टेशन और अन्य ऐसे स्थान जहां भीड़भाड़ होती है वहां अतिरिक्त चौकसी बरतने को कहा गया है। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाने के भी निर्देश दिए गए थे। साथ ही कहा गया था कि दफ्तरों में जरूरत के मुताबिक ही पुलिसकर्मियों को तैनात रखे और बाकी का इस्तेमाल लॉकडाउन को प्रभावी तरीक से लागू करने में करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो