scriptदर्दनाक हादसा: वैन अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरे गड्डे में गिरी, 11 लोगों की मौत, 15 घायल | 11 killed and 15 injured as pick-up truck they were travelling in fell | Patrika News

दर्दनाक हादसा: वैन अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरे गड्डे में गिरी, 11 लोगों की मौत, 15 घायल

locationचेन्नईPublished: Apr 02, 2022 07:42:50 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

11 killed and 15 injured as pick-up truck they were travelling in fell into a valley

11 killed and 15 injured as pick-up truck they were travelling in fell into a valley

तिरुपत्तूर.

तमिलनाडु (Tamilnadu) के तिरुपत्तूर जिले (Tirupatthur Dist) में शनिवार को एक मिनी वैन 100 फीट गहरे खाई में गिर जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और अन्य 15 से अधिक लोग घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई , जब 30 से अधिक लोग पहाड़ी मदुरापुलियूर गांव होते हुए सेंबराई गांव में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। अनियंत्रित बस खाई में गिर गई, जिससे यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। हादसे के फौरन बाद ग्रामीण मदद के लिए पहुंच गए और बस के शीशे तोड़कर घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया। बस में फंसे यात्री बाहर निकलने के लिए छटपटाते दिख रहे थे। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना प्रशासन को दी और बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस ने बताया कि जवादूमलै पहाड़ी पर सेमपारै स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए शनिवार को पूलिऊर गांव से करीब 26 से भी ज्यादा लोग वैन से जा रहे थे, अचानक पुदूनाड़ इलाके के सेमबरै पहाड़ी के रास्ते वैन जब चढ़ रही वैन अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरे गड्डे में जा गिरी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनकी वैन बिजली के खम्बे से टकरा गई और अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल कर्मियों ने घायलों को तिरुप्पत्तूर अस्पताल में भर्ती कराया।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो