script१२९१५ डाकमत किए निरस्त : चुनाव आयोग | 12 9 15 postal ballots canceled: Election Commission | Patrika News

१२९१५ डाकमत किए निरस्त : चुनाव आयोग

locationचेन्नईPublished: May 18, 2019 02:56:47 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

लोकसभा चुनाव में

news,Chennai,Tamilnadu,Special,Breaking,

१२९१५ डाकमत किए निरस्त : चुनाव आयोग

चेन्नई. भारत निर्वाचन आयोग ने मद्रास उच्च न्यायालय को सूचना दी कि लोकसभा चुनाव में १२ हजार ९१५ डाकमतों को खारिज किया गया है।
डाकमतों से जुड़ी हुई एक याचिका पर मद्रास उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सुनवाई की। निर्वाचन आयोग ने शपथपत्र में न्यायालय को जानकारी दी कि ४ लाख ३५ हजार ३ सरकारी कार्मिकों, शिक्षकों व पुलिसकर्मियों को डाकमत का प्रारूप दिया गया था। सही तरीके से प्रारूप में जानकारी नहीं भरने की वजह से १२ हजार ९१५ डाकमतों को खारिज कर दिया गया।
हाईकोर्ट ने शपथपत्र स्वीकारने के बाद आयोग को सुझाव दिया कि डाकमतों को लेकर भविष्य में किसी तरह की संशय की स्थिति नहीं होनी चाहिए। साथ ही तत्संबंधी समूचा विवरण दो दिन के भीतर वेबसाइट पर चस्पा करने को कहा। हाईकोर्ट ने शपथपत्र स्वीकारने के बाद आयोग को सुझाव दिया कि डाकमतों को लेकर भविष्य में किसी तरह की संशय की स्थिति नहीं होनी चाहिए। साथ ही तत्संबंधी समूचा विवरण दो दिन के भीतर वेबसाइट पर चस्पा करने को कहा।

———–

ट्रेंडिंग वीडियो