scriptदेर रात रवाना होंगे 150 German tourist | 150 German tourist to go back with special aircraft | Patrika News

देर रात रवाना होंगे 150 German tourist

locationचेन्नईPublished: Mar 30, 2020 07:49:16 pm

Submitted by:

P S VIJAY RAGHAVAN

– महावाणिज्यिक दूतावास ने किए प्रबंध- कोरोना संक्रमण की वजह से थे फंसे

german tourist at chennai

देर रात रवाना होंगे 150 German tourist


चेन्नई. भारत देशाटन पर आए जर्मन पर्यटक कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन की वजह से यहां फंस गए। डेढ़ सौ यात्रियों का यह दल पिछले महीने भारत आया था। इन सभी यात्रियों को चेन्नई स्थित जर्मन महावाणिज्यिक दूतावास की मदद से वापस हमवतन भेजा जा रहा है। ये यात्री मंगलवार मध्यरात्रि (करीब दो बजे) जर्मनी के लिए उड़ान भरेंगे।

सूत्रों के अनुसार १५० के करीब जर्मन से पर्यटक यहां आए थे। तमिलनाडु के कडलूर व चिदम्बरम के अलावा केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में इन लोगों ने भ्रमण किया।


इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने २४ मार्च से २१ दिन के लॉक डाउन की घोषणा कर दी। साथ ही २२ मार्च से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं भी स्थगित कर दी गईं।

नतीजतन सभी जर्मन यात्री यहीं फंस गए। इन लोगों ने चेन्नई के बोट क्लब रोड स्थित महावाणिज्यिक दूतावास से संपर्क किया। कूटनीतिक उपाय करते हुए इन सभी को जर्मनी भेजने के प्रबंध किए गए। व्यवस्था होने के साथ ही सभी को चेन्नई आने की सूचना दे दी गई। इस वजह से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बसे जर्मनी के पर्यटक मंगलवार को यहां पहुंचे। सभी यात्री रात को स्वदेश के लिए उड़ान भरेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो