scriptतमिलनाडु में 94 प्रतिशत से अधिक रिकवरी रेट, 30 हजार से कम हुए सक्रिय मामले | 2,708 new COVID cases in TN, recovery rate at 94 per cent | Patrika News

तमिलनाडु में 94 प्रतिशत से अधिक रिकवरी रेट, 30 हजार से कम हुए सक्रिय मामले

locationचेन्नईPublished: Oct 26, 2020 09:18:02 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– 2708 नए मामले, 4014 स्वस्थ हुए

2,708 new COVID cases in TN, recovery rate at 94 per cent

2,708 new COVID cases in TN, recovery rate at 94 per cent

चेन्नई.

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 2708 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढकऱ 7.11 लाख के पार पहुंच गई, लेकिन अच्छी खबर यह है कि सोमवार को कोरोना के मामले में रविवार से कम देखने को मिली। स्वास्थ्य व कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामले में भी घटकर 30 हजार से नीचे आ गए है।

स्वास्थय विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7,11,713 हो गई है। इस दौरा 4,014 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 6,71,489 हो गई है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.34 फीसदी पहुंच गई। इस अवधि में 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकऱ 10,956 हो गई है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.53 फीसदी है। राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है।

सोमवार को सक्रिय मामले 29268 रह गए जो रविवार को 30,606 थी। पिछले 24 घंटों में कुल 72, 236 सैंपल (आरटी-पीसीआर टेस्ट) की जांच की गई। वहीं अबतक 95.89 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

चेन्नई में कोरोना संक्रमण
चेन्नई में सोमवार को 747 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,96,378 हो गई। वहीं अबतक 1,83,923 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 8,856 सक्रिय मामले है। 7 और मौत के साथ यहां अबतक 3599 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

इन जिलों में आए कोरोना के सर्वाधिक मामले
चंगलपेट: 143
कोयम्बत्तूर: 253
कांचीपुरम: 119
सेलम: 165
तिरुवल्लूर : 133
तिरुपुर : 109

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो