scriptतमिलनाडु में 24 घंटों में 2,865 कोरोना मरीज पाए गए, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 67,468 हुई | 2,865 fresh Covid-19 cases recorded in tamilnadu | Patrika News

तमिलनाडु में 24 घंटों में 2,865 कोरोना मरीज पाए गए, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 67,468 हुई

locationचेन्नईPublished: Jun 24, 2020 09:11:56 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

राज्य में कोरोना संक्रमण के 2865 नए मामले
-9 लाख से अधिक व्यक्तियों की हुई जांच
-पिछले चौबीस घंटों में 2424 लोगों ने दी कोरोना को मात
-पहली बार 32,000 से अधिक सैम्पल की जांच
-अकेले ग्रेटर चेन्नई निगम में 9,371 सैम्पल की हुई जांच
 

2,865 fresh Covid-19 cases recorded in tamilnadu

2,865 fresh Covid-19 cases recorded in tamilnadu

चेन्नई.

राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले रोज ही नए रिकार्ड बना रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपेट एवं तिरुवल्लूर में लाकडाउन पहले से ही लागू है। बुधवार को राज्य के मदुरै एवं तेनी जिलों में भी लाकडाउन शुरू हुआ। अब तक कोरोना संक्रमण के नए मामले चेन्नई एवं उसके पड़ोसी जिलों तक सीमित थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना का प्रसार उन जिलों में पहुंच गया है जहां पहले कम मामले थे।

यही नहीं अब अन्य राज्यों एवं देश से आए यात्रियों से भी कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ा है। पिछले 24 घंटों में 91 ऐसे यात्री पोजिटिव पाए गए हैं जो अन्य राज्यों एवं देश से आए हुए हैं। इन सबके बीच बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2865 नए मामले सामने आए। यह अब तक एक दिन में आया सबसे अधिक मामला है।

राज्य में पिछले आठ दिनों से लगातार 2000 से अधिक मामले आ रहे हैं। बुधवार को आए नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 67,468 हो गई है। राज्य में नए मामलों के आने का एक कारण जांच के दायरे का बढ़ना भी है। राज्य में कोविड 19 जांच सुविधाओं की संख्या अब 88 हो गई है और पिछले चौबीस घंटे में 32,079 सैम्पल की जांच की गई है।

अकेले ग्रेटर चेन्नई निगम में 9,371 सैम्पल की जांच हुई। इसी प्रकार अब तक कुल 9,30,367 व्यक्तियों की जांच की गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 28,836 हो गई है। एक दिन में 2424 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। इसके साथ ही अब तक 37,763 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे चुके हैं। कोरोना संक्रमण से 33 लोगों की मौत हुई है। इसमें 30 लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। पिछले कुछ दिनों में हुई मौतों को भी सरकार ने बुधवार को बताया। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 866 हो गई है।

राज्य में अब तक 2,57,745 लोग अन्य राज्यों एवं देश से आए। इनमें से अब तक 2736 लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं।

 

चेन्नई में कुल संक्रमित-45,814

चेन्नई में कुल हुए स्वस्थ-26,472

चेन्नई में सक्रिय मामले-18673

चेन्नई में अब तक मौत- 668

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो