चार दिनों में तमिलनाडु में 26 हजार को वैक्सीन उपलब्ध कराई
चार दिनों में तमिलनाडु में 26 हजार को वैक्सीन उपलब्ध कराई

चेन्नई. तमिलनाडु में मंगलवार सायं 7 बजे तक 9446 स्वास्थ्य कर्मियों को दवा की खुराक दी गई जिसमें 9305 कोविशील्ड एवं 141 कोवैक्सिन दी गई। जबकि 543 नए मामले सामने आए और नौ की मृत्यु हो गई। कोविड-19 मामले 8,31,866 तक पहुंच गए और अब तक 12,281 की मृत्यु हो गई। राज्य में 5,487 सक्रिय मामले हैं। पिछले चार दिन में तमिलनाडु में 25,809 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सिन उपलब्ध करवाई गई।
स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने कहा, वैक्सिन के लिए लगातार लोग आगे आ रहे हैं। हम किसी टारगेट को हासिल करने की दौड़ में नहीं है। हम इस बात को लेकर आश्वस्त है कि तय समय में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कवर कर लेंगे। हम टीकाकरण केन्द्रों की संख्या भी बढ़ा रहे हैं ताकि लोगों को घर के पास ही टीका लगाने की सुविधा मिल सके। उन्होंने सिम्स अस्पताल में टीकाकरण केन्द्र की शुरुआत की। पहले चरण में कोविशील्ड की खुराक अस्पताल में निशुल्क दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने अपडेट डाटा के लिए अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति की है।
मंगलवार को सात जिलों में तय टारगेट से अधिक टीके लगाए गए। नमक्कल जिले में 300 की जगह 434 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका उपलब्ध कराया गया। कोविलपट्टी मं 100 की जगह 140 को वैक्सीन दी गई। राज्य में मंगलवार को 56 फीसदी लक्ष्य हासिल किया और पिछले चार दिन में लक्ष्य के 38 फीसदी को टीका लगाया गया। तिरुवरुर में 400 का लक्ष्य था लेकिन 56 को ही टीका लगाया गया।
मंगलवार को छह जिलों में 600 का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 141 को ही टीका लगाया जा सका। इसमें चेन्नई में 58, तिरुचि में 40, तंजावुर में 34, पुदुकोट्टै में 6, तिरुनेलवेली में 3 व चेंगलपेट में किसी को टीका नहीं लगाया गया। सात जिलों में कोविड से मरीजों की मौत हो गई। इसमें चेन्नई में तीन, तिरुवल्लुर में 2 तथा कोयम्बत्तुर, इरोड, कांचीपुरम व विल्लुपुरम में 1-1 की मौत हो गई। चेन्नई में 152 मामले सामने आए। कोयम्बत्तुर में 58 मरीज मिले।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज