Jallikattu: तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के दौरान एक जने की मौत, कई घायल हुए
चेन्नईPublished: Jan 16, 2023 06:19:40 pm
Jallikattu: तमिलनाडु में जल्लीकट्टू के दौरान एक जने की मौत, कई घायल हुए
26-year-old bull tamer gored to death in Palamedu Jallikattu


26-year-old bull tamer gored to death in Palamedu Jallikattu
चेन्नई. तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों में हर साल पोंगल पर जल्लीकट्टु का आयोजन किया जाता है। इस खेल के दौरान मदुरै में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दौरान बुल टैमर अरविंद राज मदुरै के पालामेडु में जल्लीकट्टू में भाग लेने के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें मदुरै के राजाजी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। इससे पहले, अवनियापुरम में जल्लीकट्टू यानी सांडों को काबू करने के खेल के दौरान 75 लोग घायल हो गए। सोमवार को पलामेडु में चल रहे कार्यक्रम में अन्य 18 लोग घायल हो गए। हालांकि, इन चोटों से इस खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के उत्साह में कोई कमी नही आई। पलामेडु में इस खेल के दौरान एक बैल ने लगभग 10 युवकों को हवा में उछाल दिया, जो उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। 2023 पोंगल सीजन का पहला जल्लीकट्टू अवनियापुरम में रविवार को फसल उत्सव के पहले दिन आयोजित हुआ। अधिकारियों ने कहा कि घायल हुए 75 लोगों में से लगभग 20 को प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर एडवांस्ड ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट प्रदान किया गया।