scriptजांच में कॉल टैक्सी से २.६० लाख के नकली नोट बरामद | 260 million fake notes recovered from call taxi in inquiry | Patrika News

जांच में कॉल टैक्सी से २.६० लाख के नकली नोट बरामद

locationचेन्नईPublished: Feb 28, 2019 04:29:48 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

वडपलनी के अलझगर नगर में वाहन जांच के दौरान कॉल टैक्सी से २.६० लाख के नकली नोट बरामद हुए हैं।

taxi,inquiry,notes,fake,recovered,Call,

जांच में कॉल टैक्सी से २.६० लाख के नकली नोट बरामद

चेन्नई. वडपलनी के अलझगर नगर में वाहन जांच के दौरान कॉल टैक्सी से २.६० लाख के नकली नोट बरामद हुए हैं। ऑर्गेनाइज्ड क्राइम इन्वेस्टीगेशन (ओसीआई) और वडपलनी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर नकली नोटों के कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कॉल टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मोहनराज (३५) है और वह अयनावरम का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओसीआई के अधिकारियों को खुफिया सूचना मिली थी कि मोहनराज नकली नोटों का कारोबार चला रहा है और बाजार में धड़ल्ले से नकली चला रहा है। ओसीआई के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से वडपलनी के अलझगर नगर में जांच कर रही थी। उसी दौरान कॉल टैक्सी को रोका जिसमें मोहनराज सवार था। तलाशी में उसके पास से २.६० लाख के नकली नोटों का बंडल मिला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। तलाशी में उसके पास से २.६० लाख के नकली नोटों का बंडल मिला। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो