चेन्नई

यात्रियों से २७ लाख का सोना व १९ लाख का विदेशी मुद्रा जब्त

चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर

चेन्नईApr 09, 2019 / 01:34 pm

Ritesh Ranjan

यात्रियों से २७ लाख का सोना व १९ लाख का विदेशी मुद्रा जब्त

चेन्नई. चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोना और विदेशी नगदी की तस्करी के छह मामले पकड़े गए जिसमें २७ लाख रुपए का सोना और १९ लाख रुपए की विदेशी नगदी जब्त हुई है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार सोमवार को कस्टम अधिकारियों ने दो हवाईयात्री मोहम्मद हासली (२७) और सुब्बैयर अली (३२), दोनों रामनाथपुरम जिले के रहने वाले है, श्रीलंका के कोलंबो से श्रीलंकन एयरलाइंस से चेन्नई एयरपोट पहुंचे। संदेह होने पर उनके सामानों की तलाशी ली गई लेकिन कुछ नहीं मिला। वह अपने गुदा में ५९० ग्राम का सोना छिपाकर लाया था जिसकी कीमत १९.३ लाख रुपए बताई गई है। इससे पहले रविवार को दुबई से रहमत्तुला (४१) चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से २२७ ग्राम सोना मिला जिसकी कीमत ७.४२ लाख बताई गई है। इसके अलाव उसके कब्जे से २८ हजार कीमती सिगरेट जब्त किए गए। वहीं शनिवार को तीन यात्रियों से १९.१५ लाख का विदेशी मुद्रा जब्त हुआ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.