script

राज्य में कोरोना संक्रमण के 28,864 नए मामले

locationचेन्नईPublished: May 30, 2021 10:53:43 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

कुल संक्रमितों की संख्या 20,68,580 हो गई है।

राज्य में कोरोना संक्रमण के 28,864 नए मामले

राज्य में कोरोना संक्रमण के 28,864 नए मामले,राज्य में कोरोना संक्रमण के 28,864 नए मामले,राज्य में कोरोना संक्रमण के 28,864 नए मामले

चेन्नई.

राज्य में पिछले कई दिनों से लागू महाकफ्र्य़ू का असर दिखने लगा है। इन पूर्ण लाकडाउन के दिनों में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इन सबके बीच मौत के मामलों में वृद्धि चिंताजनक है। राज्य में पिछले कई दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के नए मामले रविवार को 30,000 से नीचे रहे। रविवार को राज्य में 28,864 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 20,68,580 हो गई है। राहत की बात यह रही कि सक्रिय मामलों में पिछले दिनों की तुलना में कमी दर्ज की गई है। ये 3,05,546 हो गए हैं। राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ रही है। यहां पिछले चौबीस घंटों में 32,982 लोगों को इलाज के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार अब तक 17,39,280 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। इसी बीच राज्य में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को कोरोना संक्रमण से और 493 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 23,754 हो गई है।
चेन्नई की स्थिति

महानगर में लगातार नए मामलों की संख्या कम हो रही है। रविवार को यहां 2689 नए मामले सामने आए। लगभग दोगुना यानी 5795 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। कोरोना संक्रमण से 93 और लोगों की मौत हुई। महानगर में सक्रिय मामले 35,423 रह गए हैं।
अन्य जिलों में नए मामले

कांचीपुरम-664

चेंगलपेट- 1194

तिरुवल्लूर-887

वेलूर 418

कोयम्बत्तूर 3537

सेलम 1295

तिरुपुर 1496

तिरुचि 1128

इरोड-1784

ट्रेंडिंग वीडियो