scriptMADRAS हाईकोर्ट के 3 जज कोरोना संक्रमित | 3 HC judges got corona infection | Patrika News

MADRAS हाईकोर्ट के 3 जज कोरोना संक्रमित

locationचेन्नईPublished: Jun 05, 2020 09:39:47 pm

Submitted by:

P S VIJAY RAGHAVAN

– न्यायिक सुनवाई को किया सीमित

हाईकोर्ट को क्यों कहना पड़ा हमारे कंधे पर बंदूक रख गोली चलाने की कोशिश मत कीजिए

हाईकोर्ट को क्यों कहना पड़ा हमारे कंधे पर बंदूक रख गोली चलाने की कोशिश मत कीजिए


चेन्नई. मद्रास हाईकोर्ट की प्रधान पीठ के तीन न्यायाधीश कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस वजह से न्यायालय ने न्यायिक पीठों की सुनवाई को सीमित करने का निर्णय किया है।


हाईकोर्ट ने शुक्रवार को निर्णय किया कि अब दो डिविजन बेंच तथा चार सिंगल जज ही सुनवाई करेंगे। आपात प्रकृति के मामलों की सुनवाई ही होगी जो जज अपने आवास के चैम्बर से वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से करेंगे। केवल न्यूनतम कर्मचारियों को ही काम पर बुलाया जाएगा। यह व्यवस्था ३० जून तक लागू रहेगी।

यही शर्तें राज्यभर की अधीनस्थ कोर्ट के लिए भी लागू होंगी। तमिलनाडु में अभी ९ अधीनस्थ कोर्ट कार्य कर रही है। इन कोर्ट में सीमित मामलों की सुनवाई हो रही है। हाईकोर्ट परिसर में किसी भी तरह की आवाजाही की अनुमति नहीं दी गई है। बताया गया है कि तीन जजों के अलावा जजों के निजी स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लिहाजा कोर्ट प्रशासन ने दी गई ढील को वापस ले लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो