चेन्नई

राज्य में कोरोना संक्रमण के 30,355 नए मामले

कुल संख्या 14,68,864 हो गई है।

चेन्नईMay 12, 2021 / 10:37 pm

Santosh Tiwari

राज्य में कोरोना संक्रमण के 30,355 नए मामले

चेन्नई.
राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 14 दिनों के लिए पूर्ण लाकडाउन लागू है। इसके अलावा सरकार वह तमाम उपाय कर रही है ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। इन सबके बीच बुधवार को कोरोना संक्रमण के 30,355 नए मामले सामने आए। इसमें वे लोग भी शामिल हैं जो अन्य राज्यों से यहां आए हुए हैं। नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 14,68,864 हो गई है। सरकार अधिक से अधिक जांच पर बल दे रही है। यही कारण है कि पिछले 24 घंटों में 1,56,356 सैम्पल की आरटी पीसीआर द्वारा जांच की गई है। यहां सक्रिय मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं और बुधवार को यह संख्या 1,72,735 हो गई है। इस बीच अच्छी खबर यह रही कि 19,508 लोगों को इलाज के डिस्चार्ज कर दिया गया। इस प्रकार राज्य में अब तक 12,79,658 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना संक्रमण से 293 और लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 16,471 हो गई है।
चेन्नई एवं आसपास के जिलों की स्थिति

चेन्नई में बुधवार को 7564 नए मामले सामने आए। चेंगलपेट में यह संख्या 2670 रही। तिरुवल्लूर में 1344 एवं कांचीपुरम में 767 नए मामले रहे। महानगर चेन्नई में 4782 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। यहां 89 और लोगों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले 40,613 हो गए हैं। नए मामलों के साथ ही चेन्नई में कुल संक्रमितों की संख्या 412505 हो गई है। अब तक 366434 लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

Home / Chennai / राज्य में कोरोना संक्रमण के 30,355 नए मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.