bell-icon-header
चेन्नई

राज्य में कोरोना संक्रमण के 33,181 नए मामले

यहां कुल संक्रमितों की संख्या 15,98,216 हो गई है।

चेन्नईMay 16, 2021 / 09:58 pm

Santosh Tiwari

राज्य में कोरोना संक्रमण के 33,181 नए मामले,राज्य में कोरोना संक्रमण के 33,181 नए मामले,राज्य में कोरोना संक्रमण के 33,181 नए मामले

चेन्नई.
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार कड़ी सख्ती बरत रही है। हर संभव कोशिश की जा रही है कि संक्रमण न फैले। राज्य में रविवार को पूर्ण लाकडाउन रहा। अन्य दिनों में भी कड़ाई बरती जा रही है। अनावश्यक घूमने फिरने वालों की लगातार जांच की जा रही है। अधिक से अधिक सैम्पल एवं व्यक्तियों की जांच की जा रही है। इन सबके बीच रविवार को कोरोना संक्रमण के 33,181 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 15,98,216 हो गई है। सक्रिय मामले भी बढ़कर 2,19,342 हो गए हैं। राहत की बात यह रही कि 21,317 लोगों को इलाज के बाद विभिन्न हास्पिटलों से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस प्रकार अब तक 13,61,204 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना संक्रमण से और 311 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 17,670 हो गई है।
चेन्नई की स्थिति

महानगर में कोरोना संक्रमण के 6247 नए मामले सामने आए। 5023 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। 60 और लोगों की कोरोना संक्रमण से यहां मौत हुई। महानगर में सक्रिय मामले बढ़कर 47330 हो गए हैं। नए मामलों के साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 438391 हो गई है। साथ ही अब तक 385297 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

Hindi News / Chennai / राज्य में कोरोना संक्रमण के 33,181 नए मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.