scriptराज्य में कोरोना संक्रमण के 33,658 नए मामले | 33,658 new cases of corona in tamilnadu | Patrika News

राज्य में कोरोना संक्रमण के 33,658 नए मामले

locationचेन्नईPublished: May 15, 2021 11:07:08 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

कुल संक्रमितों की संख्या 15,65,035 हो गई है।

राज्य में कोरोना संक्रमण के 33,658 नए मामले

राज्य में कोरोना संक्रमण के 33,658 नए मामले

चेन्नई.

राज्य में शनिवार से सख्त लाकडाउन शुरू हुआ। बाजार में सब्जी एवं फल की दुकानें दस बजे तक खुली जबकि चाय की दुकानें पूरी तरह से बंद रही। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने सर्वदलीय बैठक में हुए फैसले को लागू किया है। इन सबके बीच संक्रमण के मामलों में तेजी जारी है। पूर्ण लाकडाउन से एक दिन पहले 33,658 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 15,65,035 हो गई है। राज्य में सक्रिय मामले भी बढ़कर अब 2,07,789 हो गई है। अच्छी बात यह रही कि पिछले चौबीस घंटों में राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 20,905 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार अब तक 13,39,887 लोगों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना संक्रमण से और 303 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 17,359 हो गई है।
चेन्नई की स्थिति

चेन्नई में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 6640 नए मामले सामने आए। 4605 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। 82 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई। महानगर में सक्रिय मामले बढ़कर 46367 हो गए हैं। नए मामलों के साथ ही महानगर में कुल संक्रमितों की संख्या 432344 हो गई है। अब तक यहां 380274 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो