चेन्नई

शिविर में लाभान्वित हुए 400 जरूरतमंद

आदिनाथ जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में हाल ही चूलै स्थित आदिनाथ जैन सेवा केंद्र में कृत्रिम अंग वितरण शिविर लगाया गया जिसमें जरुरतमंदों में सहायता…

चेन्नईMar 17, 2019 / 11:41 pm

मुकेश शर्मा

400 Beneficiaries Benefiting In Camp

चेन्नई।आदिनाथ जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में हाल ही चूलै स्थित आदिनाथ जैन सेवा केंद्र में कृत्रिम अंग वितरण शिविर लगाया गया जिसमें जरुरतमंदों में सहायता सामग्री का वितरण किया गया। शिविर में हैदराबाद से आए दीक्षार्थी हार्दिकभाई, पूजा बेन और उनकी माताजी जिनकी दीक्षा अगले माह शंखेश्वर में होने वाली है ने भी हिस्सा लिया।

विशिष्ट अतिथि महावीर भंडारी, मोहनलाल गुलेच्छा एवं फूसालाल गुलेच्छा थे। शिविर में करीब ४०० दिव्यांगों में ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, चश्मे, श्रवण सहायक यन्त्र एवं अन्य उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर गुरु धर्मप्रभविजय ने उपस्थित जनों को मांसाहार से होने वाली शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों से अवगत कराया तथा मांसाहार छोडऩे की शपथ दिलाई। ट्रस्टी सुशील जैन व मुकेश पारेख ने अतिथियों एवं शिविर के मुख्य सहयोगी श्री विजयशांति सूरीश्वरजी जैन भक्त मंडल का भी सम्मान किया। धन्यवाद ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मनोज जैन ने ज्ञापित किया।

आदिनाथ फिनिशिंग स्कूल का अगला बैच 22 से

आदिनाथ जैन ट्रस्ट द्वारा संचालित आदिनाथ फिनिशिंग स्कूल का अगला बैच 22 मार्च से २ बजे से शुरू होगा। इस बैच में पर्सनेलिटी डवलपमेंट, धार्मिक, टेबल मैनर्स, जैन कुकिंग, फैशन डिजाइनिंग, मेहंदी, म्यूजिक आदि कलाएं सिखाई जाएगी।

इसी के साथ 7 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए 8 दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की जाएगी जिसमें उनको धार्मिक शिक्षा के साथ-ही पर्सनेलिटी डवलपमेंट, सोशल मैनर्स, कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, ड्राइंग, सोशल मीडिया आदि विषयों के बारे में बताया जाएगा।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.