चेन्नई

४०० विद्यार्थियों में १० लाख की छात्रवृत्ति बांटी

कार्यक्रम में एक छात्रा को छात्रवृत्ति का चेक प्रदान करते ट्रस्ट के पदाधिकारी।

चेन्नईMay 28, 2018 / 03:40 pm

Ritesh Ranjan

४०० विद्यार्थियों में १० लाख की छात्रवृत्ति बांटी

-ब्यावर एसोसिएशन ट्रस्ट का 13वां छात्रवृत्ति कार्यक्रम
चेन्नई. ब्यावर एसोसिएशन ट्रस्ट मद्रास का 13वां वार्षिक छात्रवृत्ति कार्यक्रम रविवार को पुरुषवाक्कम स्थित सीयू शाह भवन में हुआ। मुख्य अतिथि वीरेंद्रमल मेहता एवं विशिष्ट अतिथि चंद्रप्रकाश तालेड़ा व मूलचंद एम सिंघवी थे। प्रार्थना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष रिखबचंद बोहरा के स्वागत भाषण से हुई। मुख्य अतिथि ने कहा मानवीय कार्यों में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है। इससे विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के साथ ही अपना लक्ष्य पाने में मदद मिलती है। विशिष्ट अतिथि ने कहा सभी को ऐसे जनहितकारी कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहने की भावना रखनी चाहिए। ऐसे कार्यों से विद्यार्थियों को भविष्य में आगे बढऩे में सहायता के साथ ही संबल भी मिलता है। शिक्षा उम्रभर की कमाई का जरिया है। मूलचंद सिंघवी ने कहा हमें बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में महानगर के विभिन्न स्कूलों के ४०० विद्यार्थियों में १० लाख की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया।
छात्रवृत्ति चेयरमैन फूलचंद नाहर ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनको दिल से लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करने को कहा। संस्थापक अध्यक्ष भवरलाल गोठी ने कहा संस्था द्वारा गत १३ साल से महानगर के स्कूली विद्यार्थियों में छात्रवृत्ति का वितरण किया जा रहा है जिसके लिए संस्था प्रशंसा की पात्र है। अर्पित कोठारी ने सभी सहयोगियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सहचेयरमैन बसंत बरडिया, बीवाईए अध्यक्ष नीलम लोढ़ा, कोषाध्यक्ष सुनील रांका, सह सचिव अजय नाहर, राजकुमार कोठारी, अभय लोढ़ा, गजेंद्र सेठिया, कमलेश कोठारी, महावीर भंडारी, राकेश ललवानी, सुनील गादिया, पदम बोहरा, ज्ञान दोसी भी उपस्थित थे।

Hindi News / Chennai / ४०० विद्यार्थियों में १० लाख की छात्रवृत्ति बांटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.