चेन्नई

तमिलनाडु में 5684 नए मरीज मिले, 6272 अस्पताल से डिस्चार्ज हुए

राहत की बात यह है कि राज्य में मरीज भी तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।

चेन्नईAug 06, 2020 / 09:02 pm

PURUSHOTTAM REDDY

v

चेन्नई.

तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना महामारी के 5684 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2.80 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में कुल 67153 सैंपल की जांच की गई। वहीं अबतक 30.20 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। अभी राज्य में 53486 सक्रिय मरीज है जिनका अस्पताल और कोविड सेंटर में इलाज चल रहा है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य और कल्याण विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5684 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,79,144 हो गई। लगातार चौथे दिन 110 संक्रमितों की मौत हो गई है। अबतक राज्य में इस महामारी से 4571 संक्रमितों की मौत हो गई।

इस बीच राहत की बात यह है कि राज्य में मरीज भी तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। गुरुवार को मरीजों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को 6272 कोरोना महामारी से लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद अब तक 2,21,087 लोग कोविड-19 से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढकऱ 79.20 फीसदी पहुंच गई जो बुधवार को 78.55 प्रतिशत रही थी जबकि मृत्यु दर घटकर 1.63 प्रतिशत रह गई।

चेन्नई में कोरोना संक्रमण
चेन्नई में मंगलवार को 1091 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,06,096 हो गई। वहीं अबतक 92128 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि 11720 सक्रिय मामले है।
22 और मौत के साथ यहां अबतक 2248 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

जिलेवार कोरोना मामले
तमिलनाडु के 37 जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इनमें चेन्नई को छोड़ दिया जाए तो पूरे राज्य में 4593 मामले दर्ज हुए है। गुरुवार को सबसे अधिक कोरोना के मामले चंगलपेट में 408, कांचीपुरम में 336, तिरुवल्लूर में 320, तेनी में 297, रानीपेट में 270, कन्याकुमारी में 222, कडलूर जिले में 213 में दर्ज हुए है।

Home / Chennai / तमिलनाडु में 5684 नए मरीज मिले, 6272 अस्पताल से डिस्चार्ज हुए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.