scriptCovid19: तमिलनाडु में कोरोना वायरस के अबतक 621 मामले, 570 मामले तबलीगी जमात से जुड़े | 50 new cases of Coronavirus in TamilNadu, Total reaches 621 | Patrika News

Covid19: तमिलनाडु में कोरोना वायरस के अबतक 621 मामले, 570 मामले तबलीगी जमात से जुड़े

locationचेन्नईPublished: Apr 06, 2020 08:07:06 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

50 new cases of Coronavirus in TamilNadu, Total reaches 621: तमिलनाडु में आज एक ही दिन 50 नए मामले, 48 दिल्ली जमात के

50 new cases of Coronavirus in TamilNadu, Total reaches 621

50 new cases of Coronavirus in TamilNadu, Total reaches 621

चेन्नई.

तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के ५० नए मामले सामने आए है। इस तरह राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 621 तक पहुंच गई है। राज्य में लगातार छठे दिन कोरोना वायरस के मामले सामने आए है।
तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव डा. बीला राजेश ने बताया है कि सोमवार को कोरोना वायरस के ५० नए मामलों में दिल्ली तबलिगी जमात के 48 लोग शामिल है। तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या ६२१ हो गई है। इनमें से ५७० की दिल्ली निजामुद्दीन की ट्रेवल हिस्ट्री है। महाराष्ट्र के बाद अधिकतम मामलों के साथ देश में दूसरे स्थान पर बना हुआ है, जिसमें 748 संक्रमित लोग हैं।
चेन्नई में 110 हुए कोरोना मरीज
सोमवार को चेन्नई में कोरोना संक्रमण के १५ मामले सामने आए है। इसके साथ ही चेन्नई में कुल मरीजों की संख्या ११० पहुंच गई है। जबकि चेन्नई के सबसे अधिक मामले तिरुचि में आए है। यहां सोमवार को १३ नए मामले मिले है और कुल मरीजों की संख्या ३० हो गई है।

नए जिले में मिला नया मामला
कोरोना वायरस का सक्रमण अब राज्य के ३३ जिलों में फैल चुका है। सोमवार को अरियालूर जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला मिला है। इसके साथ ही राज्य में कुल ६२१ मामले दर्ज हुए।
295 सैंपल के रिपोर्ट आना बाकी
राज्य में अबतक २,१०,५३८ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इनमें ९०८२४ लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। अबतक ४६१२ सैंपल लिए गए। ६२१ पॉजिटिव पाए गए और २९५ सैंपल के रिपोर्ट आना बाकी। दिल्ली जमात से आए १४७५ लोगों को ट्रेस किया गया। १४७५ लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए।
अबतक तमिलनाडु के ३३ जिलों से आए इतने मामले:
चेन्नई- १००
कोयम्बत्तूर- ५९
दिंडीगुल- ४५
तिरुनेलवेली- ३८
ईरोड- ३२
तिरुचि- ३०
नामक्कल- २८
रानीपेट- २५
चंगलपेट- २४
करूर- २४
तेनी- २३
मदुरै- १९
विल्लुपुरम- १६
कड्लूर- १३
सेलम- १२
तिरुवल्लूर- १२
तिरुवारुर- १२
नागपट्निम- ११
तुत्तुकुड़ी- ११
विरुदनगर- ११
तिरुपत्तूर- ११
तिरुवण्णामलै- ९
तंजावुर- ८
तिरुपुर- ७
कन्याकुमारी- ६
कांचीपुरम- ६
शिवगंगा- ५
वेलूर- ५
नीलगिरि- ४
रामनाथपुरम- २
कलकुरुचि- २
पेरम्बलूर- १
अरियालूर- १
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो