चेन्नई

शहर में 515 डेंगू मामले

डेंगू नियंत्रण गतिविधियों में लगे हैं 3,314 कर्मचारी- महानगर निगम ने उठाए नियंत्रण के कदम

चेन्नईDec 20, 2018 / 02:00 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई. अब तक शहर में कुल 515 डेंगू मामले होने की जानकारी मिली है। चेन्नई निगम ने इसे नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। यह जानकारी निगम प्रशासन ने मंगलवार को मद्रास उच्च न्यायालय को दी। शहर में डेंगू नियंत्रण गतिविधियों में 3,314 कर्मचारी लगे हुए हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने निजी संस्थानों सहित 1,469 स्कूलों में डेंगू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं। एडिशनल एडवोकेट जनरल नर्मदा सम्पत ने कहा कि जनता को जागरूक करने के लिए पुस्तिकाएं और स्टीकर वितरित किए जा रहे हैं।
इसके अलावा हर दिन शहर से लगभग 60 टन कचरा हटाया जा रहा है। अब तक लगभग 12.40 लाख रुपए पैनल्टी के रूप में इक_े किए गए हैं। वकील एपी सूर्यप्रकाशम की जनहित याचिका के जवाब में न्यायाधीश विनीत कोठारी और न्यायाधीश अनीता सुमंत की एक खंडपीठ के समक्ष ये रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। खंडपीठ ने याचिकाकर्ता को निगम द्वारा दायर की गई स्टेटस रिपोर्ट के आधार पर चार सप्ताह के भीतर यदि समस्या रहती है तो संबंधित फाइल को फिर से दर्ज करने का निर्देश दिया।

Home / Chennai / शहर में 515 डेंगू मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.