चेन्नई

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 596 नए मामले

चेन्नई में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 166 नए मामले

चेन्नईJan 21, 2021 / 08:48 pm

Santosh Tiwari

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 596 नए मामले

चेन्नई.
तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 596 नए मामले सामने आए। इसमें तीन वे यात्री भी शामिल हैं जो अन्य राज्यों से विभिन्न मार्गों से यहां आए हुए हैं। इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 8,33,011 हो गई है। राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 5196 रह गई है। इसके अलावा पिछले चौबीस घंटों में राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 705 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। इसके साथ ही अब तक 8,15,516 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। राज्य में कोरोना संक्रमण से 9 और लोगों की मौत हुई। इस प्रकार अब तक 12,299 लोगों की मौत हो चुकी है।
चेन्नई की स्थिति
चेन्नई में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 166 नए मामले सामने आए। यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 229705 हो गई है। 189 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद महानगर में अब तक 223783 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से 4 और लोगों की मौत हुई। महानगर में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1842 है।

Home / Chennai / तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 596 नए मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.