चेन्नई

तमिलनाडु में 646 नए मामलों के साथ 17728 हुई संक्रमितों की संख्या, अबतक 127 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे में 9 और संक्रमितों की इस वायरस से मौत हो चुकी है।

चेन्नईMay 26, 2020 / 07:59 pm

PURUSHOTTAM REDDY

646 new Covid-19 cases in Tamilnadu, death toll rises to 127

चेन्नई.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ ही रहा है। तमाम उपाय के बाद भी कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को तमिलनाडु में कोरोना के 646 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढकऱ 17,728 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में 9 और संक्रमितों की इस वायरस से मौत हो चुकी है। इससे राज्य में मरने वालों की संख्या 127 हो गई है।

वहीं दूसरी ओर चेन्नई में भी कोविड-19 का कहर चेन्नईवासियों पर टूट रहा है। लॉकडाउन में ढील के बीच मंगलवार को 509 नए मामले सामने आए हैं। इससे कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढकऱ 11 हजार के पार होकर 11,640 हो गई है। इनमें से 6056 मामले ऐक्टिव हैं जबकि अबतक कुल 5492 लोगों ने कोरोना को परास्त कर घर लौट गए।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई जिसमें 7 चेन्नई के है। एक चंगलपेट और दूसरा तिरुवण्णामलै जिला का रहने वाला है। चंगलपेट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

उन्हें 16 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि तिरुवण्णामलै के 76 वर्षीय व्यक्ति को 2 कई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी भी मौत हो गई। इनके अलावा चेन्नई के 7 मरीज अलग- अलग सरकारी अस्पतालों में भर्ती थे, ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया।

9342 ठीक होकर घर लौटे
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल एक्टिव मामलों से अधिक ठीक होने वाले है। अबतक राज्य में 9342 मरीज ठीक होकर अस्पताल लौट गए जबकि एक्टिव मामले 8256 ही है। वहीं मंगलवार को 611 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज होकर घर लौट गए।

चार जिलों में कोई एक्टिव केस नहीं
भले ही राज्य में रोजाना औसतन 600 कोरोना मामले सामने आते हो लेकिन राज्य के चार जिले ऐसे भी है जहां कई दिनों से एक भी एक्टिव केस नहीं है। कोयम्बत्तूर, नागपट्टिनम, नामक्कम और तिरुपुर में मिले कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। अभी यहां कोई मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है।

54 मरीज विदेश और दूसरे राज्यों से
तमिलनाडु में मंगलवार को आए 646 कोरोना मामलों में 54 मरीज ऐसे है जो दूसरे राज्य और विदेश से आए है। इनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र से 35 लोग ऐसे है जो तमिलनाडु आने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए।

इनकी सूची इस प्रकार है:
महाराष्ट्र: 35
गुजरात: 6
तेलंगाना: 3
दिल्ली :
यूपी: 2
केरल: 1
दुबई: 5

फैक्ट फाइल
आज एक दिन सैंपल टेस्ट: 10289
अबतक जांच : 431739
पुरुष संक्रमित : 386
महिला संक्रमित: 260
अबतक 11217 पुरुष संक्रमित
अबतक 6506 महिला संक्रमित
अबतक 6 किन्नर संक्रमित
आइसोलेशन में संदिग्ध मरीज: 5906

Home / Chennai / तमिलनाडु में 646 नए मामलों के साथ 17728 हुई संक्रमितों की संख्या, अबतक 127 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.