script68 thousand hectare allotted for Wild life sanctuary in TN | TN :68 हजार हेक्टेयर का होगा कावेरी दक्षिणी वन्यजीव अभयारण्य | Patrika News

TN :68 हजार हेक्टेयर का होगा कावेरी दक्षिणी वन्यजीव अभयारण्य

locationचेन्नईPublished: Nov 08, 2022 03:01:16 pm

Submitted by:

P S VIJAY RAGHAVAN

- दो जिलों की जमीन आवंटित

- राज्य का १७वां जैव अभयारण्य

TN :68 हजार हेक्टेयर का होगा कावेरी दक्षिणी वन्यजीव अभयारण्य
TN :68 हजार हेक्टेयर का होगा कावेरी दक्षिणी वन्यजीव अभयारण्य

चेन्नई. तमिलनाडु सरकार ने कावेरी दक्षिण वन्यजीव अभयारण्य के रूप में मंगलवार को ६८ हजार ६४० हेक्टेयर जमीन आरक्षित करने की अधिसूचना जारी की है। यह जमीन धर्मपुरी और कृष्णगिरि जिलों की है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्वीट करते हुए घोषणा की कि १७वें अभयारण्य स्थापना की घोषणा की वजह राज्य में जैव विविधता का संरक्षण सुनिश्चित करना है।
सीएम ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, 'मुझे इस बात की घोषणा करने में प्रसन्नता हो रही है कि तमिलनाडु सरकार ने 'कावेरी दक्षिण वन्यजीव अभयारण्यÓ को राज्य के १७वें वन्यजीव अभयारण्य के रूप में अधिसूचित कर दिया है। यह महत्वपूर्ण कदम तमिलनाडु हरित जलवायु कंपनी के मिशन के साथ राज्य में जैव विविधता के संरक्षण में आगे तक जाएगा।Ó

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.