scriptशिविर में 75 लोगों की नेत्र जांच | 75 people eye check in camp | Patrika News

शिविर में 75 लोगों की नेत्र जांच

locationचेन्नईPublished: Feb 20, 2019 05:45:58 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर

75 people eye check in camp

शिविर में 75 लोगों की नेत्र जांच

चेन्नई. महावीर इंटरनेशनल चेन्नई मेट्रो द्वारा हाल ही एसएस जैन संघ सईदापेट एवं पद्मावती महिला मंडल के सहयोग से निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। बाजार रोड स्थित जैन स्थानक में लगाए गए इस शिविर में डा. अग्रवाल आई अस्पताल की चिकित्सकीय टीम ने ७५ लोगों की आंखों की जांच की। इनमें से २० जनों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनकी निशुल्क सर्जरी करवाई गई। संस्था के आई प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रकाश गुलेच्छा ने बताया कि ३६ लोगों की आंखें जांच में कमजोर पाई गई उनका को चश्मे बनाकर दिए जाएंगे। शिविर में इंद्रार्बा वेदमूथा, अरुल, सुंदर वेदमूथा व दिलनिवास आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

 

 

शिविर में 450 लोग हुए लाभान्वित

 

शिविर में 450 लोग हुए लाभान्वित

चेन्नई. आदिनाथ जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में हाल ही आदिनाथ सेवा केन्द्र में कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आयकर विभाग के अधिकारी सुरेश प्रियास्वामी एवं विशिष्ट अतिथि मदनचंद चौवटिया, लालचंद जैन, मदनलाल एवं सुरेश जैन थे। फ्यूसो ग्लास इंडिया प्रा. लिमिटेड एवं महावीर मिरर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित इस शिविर में स्वागत भाषण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मनोज जैन ने दिया जिसमें उन्होंने श्ििावर के बारे मे विस्तार से प्रकाश डाला।

अध्यक्ष मोहन जैन ने उपस्थित जनों को मांसाहार से शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों से अवगत कराया एवं सभी से मांसाहार एवं बुरी आदतें छोडऩे की शपथ दिलाई। अतिथियों का ट्रस्ट की ओर से सम्मान किया गया। शिविर में करीब ४५० जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए। इनमें ट्राई साइकिल, ह्वील चेयर, चश्मे, श्रवण सहायता यंत्र एवं अन्य उपकरण शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो