script7780 संवेदनशील मतदान केंद्र : सत्यब्रत साहू | 7780 sensitive polling booth : Satyabrat Sahu | Patrika News

7780 संवेदनशील मतदान केंद्र : सत्यब्रत साहू

locationचेन्नईPublished: Apr 10, 2019 01:53:08 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

– जब्ती 360.84 करोड़

money,gold,election,seized,polling,Sensitive,stations,

7780 संवेदनशील मतदान केंद्र : सत्यब्रत साहू

चेन्नई. तमिलनाड में 7780 संवेदनशील मतदान केंद्र है। इन केंद्रों पर सूक्ष्म पर्यवेक्षकों, अद्र्धसैन्य बल व तैनात किया जाएगा। अब तक राज्य में सोना, चांदी और नकदी समेत 360.84 करोड़ रुपए का माल जब्त किया गया है।
तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने मंगलवार को संवाददाताओं को संबोधित किया कि मतदान के दिन मतदाताओं की अंगुली पर लगाई जाने वाली अमिट स्याही की 174700 बोतलें तैयार है जिनमें दस-दस मिलीग्राम स्याही रहेगी। अमिट स्याही की लागत 2.47 करोड़ रुपए है।
राज्य में 18 अप्रेल को चुनाव है और 23 मई को वोटों की गिनती होगी। चुनाव कार्य में फिलहाल 63951 अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं।
सी-विजिल मोबाइल ऐप्प के जरिए 1954 शिकायतें प्राप्त होने की साहू ने जानकारी दी और बताया कि इनमें से 834 पर कार्रवाई की गई है। 1084 शिकायतें निरस्त कर दी गईं जबकि 36 पर कार्रवाई लम्बित है।
बरामद सोना-नकदी
नकद 122.30 करोड़
सोना 227.26 करोड़
चांदी 1.54 करोड़
अन्य सामग्री 230.40 करोड़
शराब 33.72 लाख
नशीली दवा 26.72 करोड़
कुकर, गैजेट 7.54 करोड़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो