कमल हासन, बोले- कृषि का सम्मान नहीं करने वाले देश का हो जाता है पतन
- किसानों के समर्थन में उतरे कमल हासन

तिरुचि.
दिल्ली के बाहर विवादास्पद केंद्रीय कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने सोमवार को कहा कि जो देश "कृषि का सम्मान नहीं करता उसका पतन हो जाता है।" हासन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि किसान "अन्नदाता" हैं। उन्होंने पूर्व में राष्ट्रीय राजधानी के निकट प्रदर्शन कर रहे किसानों से एकजुटता दिखाने के लिए पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को भेजा था। हासन ने कहा, "जो देश कृषि का सम्मान नहीं करता उसका पतन हो जाएगा। मैं मानता हूं कि ऐसा हमारे देश के साथ नहीं होना चाहिए। वे (किसान) अन्नदाता हैं।"
कमल हासन दिल्ली में एक महीने से भी ज्यादा समय से चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जुड़े एक सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। ये किसान केंद्र के विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग कर रहे हैं। रक्तचाप में उतार-चढ़ाव के लिए अस्पताल में भर्ती होने के बाद रविवार को अस्पताल से छुट्टी पाने वाले अभिनेता रजनीकांत से जुड़े एक सवाल पर हसन ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि यह ज्यादा महत्वपूर्ण है।
यह पूछे जाने पर कि क्या रजनीकांत द्वारा अगले महीने अपनी पार्टी बनाए जाने के बाद वो उनसे हाथ मिलाएंगे, हासन ने कहा, "हम 40 साल पहले ऐसा कर चुके हैं।" उन्होंने संभवत: कई फिल्मों में साथ काम करने के संदर्भ में यह बात कहीं। हासन ने कहा, "यह जरूरी नहीं कि दोस्ती खत्म हो जानी चाहिए" अगर वे राजनीति में आएं तो। पूर्व में दोनों ने राजनीति में साथ मिलकर काम करने के संकेत दिए थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने संकेत दिया कि उनकी पार्टी 2021 के विधानसभा चुनावों में "तीसरे मोर्चे" का नेतृत्व कर सकती है।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज