चेन्नई

दो साल के बच्चे को ईसीएमओ से मिली नई जिंदगी

-चमत्कार, अंग प्रत्यारोपण की नहीं पड़ी जरूरत

चेन्नईOct 21, 2021 / 11:55 pm

Santosh Tiwari

दो साल के बच्चे को ईसीएमओ से मिली नई जिंदगी,दो साल के बच्चे को ईसीएमओ से मिली नई जिंदगी,दो साल के बच्चे को ईसीएमओ से मिली नई जिंदगी

चेन्नई.
केरल के कालीकट के रहने वाले दो साल के बच्चे को यहां इसीएमओ सपोर्ट से नई जिंदगी मिली है। लड़का मल्टी आर्गन फेल्यूर के कारण कोमा में चला गया था। रेला हास्पिटल के चिकित्सकों ने उसे ईसीएमओ सपोर्ट पर रखा गया और उसे बचा लिया गया। अंग प्रत्यारोपण की जरूरत नहीं पड़ी। बच्चा एक्यूट रेस्पीरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम से पीड़ित था। उसे जब इसीएमओ पर रखा गया तो उसके फेफड़े में सुधार होने लगा और वह खतरे से बाहर आ गया। दस दिन के बाद उसे इसीएमओ से हटा दिया गया। दो सप्ताह के बाद वह सामान्य हो गया।
बुधवार को यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में हास्पिटल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रो.मोहम्मद रेला ने यह जानकारी दी। इस मौके पर डा.रविकुमार, डा.अरुमुगम तथा डा.इलनकुमरन उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इसीएमओ गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए तारणहार बन गया है। इससे अंतिम क्षणों में जीवन को बचाया जा सकता है।

Home / Chennai / दो साल के बच्चे को ईसीएमओ से मिली नई जिंदगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.