scriptतमिलनाडु में लगातार कम हो रहे एक्टिव केस, 6.75 लाख से अधिक ठीक हुए | Active cases reduces in tamilnadu | Patrika News

तमिलनाडु में लगातार कम हो रहे एक्टिव केस, 6.75 लाख से अधिक ठीक हुए

locationचेन्नईPublished: Oct 27, 2020 08:32:48 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

तमिलनाडु में कोरोना की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।

Active cases reduces in tamilnadu

Active cases reduces in tamilnadu

चेन्नई.

तमिलनाडु में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों में लगातार गिरावट आती जा रही है। एक्टिव मरीजों में मंगलवार को अब तक की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना के सक्रिय मामले जुलाई के बाद सबसे कम बचे हैं। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या राज्य में 6.75 लाख से अधिक हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी दर करीब 95 फीसद के पास पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में जहां राज्य में नए मामले कम आए हैं, वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में लगातार एक्टिव केस में गिरावट देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार तक कुल 70,687 सैम्पल की जांच की गई जबकि प्रदेश में अब तक कुल 96,60,430 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में अब कोरोना के 27,734 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद मरीजों का रिकवरी रेट बढकऱ 94.57 प्रतिशत हो गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो