चेन्नई

अभिनेता व विधायक करुणास गिरफ्तार

– पांच अक्टूबर तक की हिरासत में वेलूर जेल भेजा-मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को जानलेवा धमकी देने के आरोप में

चेन्नईSep 24, 2018 / 12:22 pm

PURUSHOTTAM REDDY

अभिनेता व विधायक करुणास गिरफ्तार

चेन्नई. मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीसामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम जानलेवा धमकी देने के आरोप में नुंगम्बाक्कम पुलिस ने रविवार को मुक्कुलत्तूर पुलिपडै के संस्थापक एवं विधायक व अभिनेता करुणास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की एक विशेष टीम ने अभिनेता को शालिग्रामम स्थित आवास से रविवार तडक़े गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि करुणास ने मुक्कुलत्तूर पुलिपडै द्वारा रविवार को आयोजित विरोध रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ईके पलनीस्वामी व उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीसेल्वम एवं पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणियां की थी। की थी। पुलिस ने इस मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली थी। शिकायत में हत्या की कोशिश की धारा भी लगाई गई है। अपनी गिरफ्तारी के दौरान अभिनेता ने कहा उनको यह समझ में नहीं आ रहा कि उनके खिलाफ हत्या की धारा क्यों लगाई गई है? मेरी गिरफ्तारी यह स्पष्ट करती है कि राज्य में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। शिकायत में हत्या की कोशिश की धारा भी लगाई गई है। अपनी गिरफ्तारी के दौरान अभिनेता ने कहा उनको यह समझ में नहीं आ रहा कि उनके खिलाफ हत्या की धारा क्यों लगाई गई है? मेरी गिरफ्तारी यह स्पष्ट करती है कि राज्य में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। करुणास को एगमोर स्थित मजिस्ट्रेट के निवास पर पेश कर ५ अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में पहले पूझल जेल भेजा गया जहां से बाद में उनको वेलूर जेल में शिफ्ट कर दिया गया।
इस पूरे प्रक्रण पर डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने अपनी ओर से प्रतिक्रिया देते हुए कहा राज्य सरकार और प्रशासन हर पहलू पर दोहरा मापदंड रखते हैं। सरकार के खिलाफ कोई आवाज उठाए तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होती है जबकि इनके पक्ष में रहकर कोई भी कुछ भी कर सकता है। भाजपा नेता एच. राजा ने कानून और पुलिस के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की लेकिन उनको अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया।

Hindi News / Chennai / अभिनेता व विधायक करुणास गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.