चेन्नई

मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर भी अभिनेता श्रीकांत ने किया मतदान

-मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला चुनाव अधिकारी से मांगी रिपोर्ट

चेन्नईApr 25, 2019 / 03:14 pm

Ritesh Ranjan

चेन्नई. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बुधवार को कहा कि मतदान सूची में नाम नहीं होने के बावजूद अभिनेता श्रीकांत ने मतदान किया था, जिसकी जिला चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सत्यब्रत साहू ने कहा था कि श्रीकांत ने मतदान नहीं किया था, लेकिन जारी हुए एक वीडियो में श्रीकांत साउथ चेन्नई लोकसभा सीट के सालिग्रामम मतदान केंद्र में मतदान करते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाट्सऐप के जरिए प्राप्त एक वीडियो में श्रीकांत वोट करते नजर आ रहे हंै। उसके बाद उस वीडियो को तुरंत सीडीई को भेज कर विस्तृत रिपोर्ट की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर अभिनेता शिव कार्तिकेयन को मतदान करने की अनुमति देने के आरोप में एक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है। वल्सरवाक्कम स्थित एक निजी स्कूल के मतदान केंद्र में शिव कार्तिकेयन ने वोट डाला था। उनकी पत्नी का नाम मतदाता सूची में था लेकिन उनका नाम नहीं था। सूची में नाम नहीं होने के बाद भी अभिनेता द्वारा किए गए मतदान की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को दी जा चुकी है। चुनाव आयोग ने ऐसा करने वाले अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.