प्रतियोगिता को लेकर पदाधिकारी तैयारियों में लगे प्रतियोगिता को लेकर श्री पूर्णीदेवी गोयन्का श्री अग्रवाल भवन ट्रस्ट के चेयरमैन शिवभगवान गोयन्का एवं महामंत्री शिवकुमार गोयन्का के साथ ही श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष इन्द्रराज बंसल, महामंत्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल व मंत्री योगेश कुमार बंसल, सांस्कृतिक संयोजक कल्पना भालोटिया, कार्यक्रम संयोजक गोपाल बाजोरिया व गिरि बागड़ी समेत अन्य पदाधिकारी तैयारियों में लगे हुए हैं।
पिछले दो वर्ष कोरोना काल के चलते बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सके उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्ष कोरोना काल के चलते बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सके थे। अब फिर से सभी कार्यक्रम विधिवत रूप से होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 15 जून तक पंजीकरण करवाना था। प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में हर वर्ग में पंजीकरण हुआ है।