scriptएआईएडीएमके ने वार्ड पार्षद पद के लिए नए आवेदन पत्र मांगे | AIADMK asks for new applications for the post of Ward Councilor | Patrika News

एआईएडीएमके ने वार्ड पार्षद पद के लिए नए आवेदन पत्र मांगे

locationचेन्नईPublished: Nov 21, 2019 03:26:11 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

those who had filed applications for the posts of mayors and chairpersons could collect the fee paid towards applications
महापौर और चेयरमैन के पद के लिए पहले से आवेदन देने वाले कार्यकर्ता भुगतान किए गए शुल्क राशि को वापस ले सकते हैं।

स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर
एआईएडीएमके ने वार्ड पार्षद पद के लिए नए आवेदन पत्र मांगे
चेन्नई. आगामी स्थानिय निकाय चुनाव को देखते हुए कैबिनेट द्वारा तमिलनाडु में निगमों के महापौर और चेयरमैन के चुनाव की पुरानी प्रणाली को फिर से शुरू करने के एक दिन बाद गुरुवार को एआईएडीएमके ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से वार्ड पार्षदों के पद के लिए नए आवेदन पत्र मांगे हैं। राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी अध्यादेश के अनुसार स्थानीय निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले पार्षद ही अप्रत्यक्ष प्रणाली के तहत महापौर और चेयरमैन का चुनाव करेंगे।

 

शुल्क राशि को वापस ले सकते हैं

यहां जारी एक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार शुक्रवार को सुबह १० से शाम ५ बजे तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। पार्टी मुख्यालयों द्वारा पहले से गठित एक टीम आवेदन पत्र देगी और उसे भरने के बाद जमा करेगी। उन्होंने कहा कि २४ नवंबर को पार्टी की निर्धारित आमसभा की बैठक के बाद महापौर और चेयरमैन के पद के लिए पहले से आवेदन देने वाले कार्यकर्ता भुगतान किए गए शुल्क राशि को वापस ले सकते हैं। पार्टी मुख्यालयों में २५ से २९ के बीच मूल शुल्क रसीद दिखा कर कार्यकर्ता पैसे वापस पा सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो