चेन्नई

Tamilnadu : और सज गया AIADMK Supremo जयललिता की समाधि स्थल पर शादी का मंडप

AIADMK cadre conducts sons wedding at Jaya memorial : AIADMK Supremo और पूर्व मुख्यमंत्री J. Jayalalita की समाधि पर दर्शन करने आने वाले लोगो का आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने memorial पर विवाह समारोह होते देखा।

चेन्नईSep 12, 2019 / 01:53 pm

shivali agrawal

AIADMK cadre conducts sons wedding at Jaya memorial ,Tamilnadu

चेन्नई.बुधवार को एआईएडीएमके प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की समाधि पर दर्शन करने आने वाले लोगो का आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने समाधि स्थल पर विवाह समारोह होते देखा।

मरीना बीच पर स्थित समाधि स्थल को फूलों से सजाया गया था। और दुल्हा दुल्हन के जोड़े में सजे सतीश और दीपीका समाधि के पास बैठे हुए थे। दूल्हे के पिता AIADMK नेता एस. भवानीशंकर अतिथियों के स्वागत में व्यस्त थे।

भवानीशंकर ने सुप्रीमो के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने के लिए अपने बेटे की शादी का समारोह के पहले यहां भजन संध्या आयोंजित की।

नार्थ चेन्नई के एमजीआर मंड्रम के कार्यकर्ता भवानीशंकर ने बताया कि जब उन्होंने उप मुख्यमंत्री से इसके लिए इजाजत मांगी तो उन्होंने इंकार कर दिया। मंगलवार को ही उन्हें इजाजत मिली।

जयललिता के पूर्व पी.ए. पूगेंद्रन ने दी दूल्हे को ताली : जानकारी के अनुसार पार्टी का कोई भी बड़ा नेता इस बारे में बोलने से बच रहा है। लेकिन इस समारोह में पार्टी के कई नेता पहुंचे। दुल्हन को पहनाई जाने वाली ताली(मंगलसूत्र) दूल्हे के हाथ में देना, एक विशेष सम्मान होता है, इस विवाह में जयललिता के पूर्व पी.ए. पूगेंद्रन ने दूल्हे को ताली दी।

भवानीशंकर ने कहा कि समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था न होने के कारण सभी मेहमान खड़े रहे। उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि आज अम्मा खुद उनके परिवार को आर्शिवाद दे रही है।

Home / Chennai / Tamilnadu : और सज गया AIADMK Supremo जयललिता की समाधि स्थल पर शादी का मंडप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.