scriptएआईएडीएमके ने चुनाव आयोग से की कनीमोझी की शिकायत | AIADMK complains of Kanimozhi from EC | Patrika News
चेन्नई

एआईएडीएमके ने चुनाव आयोग से की कनीमोझी की शिकायत

– नामांकन रद्द करने की मांग

चेन्नईMar 27, 2019 / 01:20 pm

Ritesh Ranjan

AIADMK,EC,Kanimozhi,complains,

एआईएडीएमके ने चुनाव आयोग से की कनीमोझी की शिकायत

चेन्नई. एआईएडीएमके विधायक ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से तुत्तुकुड़ी से द्रमुक प्रत्याशी कनिमोझी का नामांकन रद्द करने की मांग की है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक मंदिर में कुछ महिलाओं द्वारा कनीमोझी की आरती उतारी जा रही है और आरती उतारने वाली महिलाओं को पैसे दिए जा रहे हैं। हालांकि कथित तौर पर यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है।
वीडियो का हवाला देते हुए एआईएडीएमके विधायक और पार्टी चुनाव विंग के संयुक्त सचिव इंबादुरै ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू के समक्ष कनीमोझी की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी पैसे बांटे जा रहे हैं। शिकायत में कहा है कि मंदिर में कनीमोझी का आरती उतारी जा रही है और उनके सामने आरती उतारने वाले महिलाओं को पैसे बांटे जा रहे हैं।
हालांकि डीएमके ने एआईएडीएमके के दावों का खंडन किया है और कहा है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है। वीडियो पुराना है। कनीमोझी तुत्तुकुड़ी से पहली बार चुनाव लड़ रही है।

Home / Chennai / एआईएडीएमके ने चुनाव आयोग से की कनीमोझी की शिकायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो