scriptएआईएडीएमके ने कोरोना संकट से निपटने के लिए 9,000 करोड़ रुपए की मांग की | AIADMK. corona update, chennai news , tamilnadu news | Patrika News

एआईएडीएमके ने कोरोना संकट से निपटने के लिए 9,000 करोड़ रुपए की मांग की

locationचेन्नईPublished: Apr 09, 2020 08:01:21 pm

Submitted by:

shivali agrawal

-प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किया संवाद

चेन्नई.तमिलनाडु की सत्तारूढ़ एआईएडीएमके पार्टी ने बुधवार को कोविड-19 संकट का मुकाबला करने के लिए तत्काल 9,000 करोड़ रुपए का अनुदान जारी करने के लिए कदम उठाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया। पार्टी ने राज्य के लिए आवश्यक सामान का परिवहन करने वाले ट्रकों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया। पार्टी ने इस संकट के संबंध में केंद्र द्वारा किए गए उपायों को अपना समर्थन देने का वादा भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाद किया। इसमें अन्नाद्रमुक का प्रतिनिधित्व पार्टी के राज्यसभा सदस्य ए नवनीतकृष्णन ने किया। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि बातचीत के दौरान पार्टी ने इन मांगों को रखा। उन्होंने कहा, तमिलनाडु किराने के सामान के लिए उत्तरी राज्यों पर निर्भर है और मुख्यमंत्री एडपाडी के पलनीस्वामी चाहते थे कि वह प्रधानमंत्री को इससे अवगत कराएं ताकि ऐसे ट्रकों की अबाधित आवाजाही सुनिश्चित हो सके। राज्य और केंद्र दोनों सरकारों द्वारा उठाए गए कदमों पर संतोष व्यक्त जताते हुए नवनीतकृष्णन ने कहा कि एआईएडीएमके इस बीमारी के प्रसार से लड़ने में केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार की सभी पहलों का समर्थन करेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या 24 मार्च को शुरू 21 दिन के लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा, उन्होंने कहा कि इसका निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो