scriptलोकसभा चुनाव से पहले गिरेगी एआईएडीएमके सरकार | AIADMK government will fall before Lok Sabha polls | Patrika News

लोकसभा चुनाव से पहले गिरेगी एआईएडीएमके सरकार

locationचेन्नईPublished: Sep 22, 2018 10:57:12 pm

डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को राज्य के मंत्रियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी…

AIADMK government will fall before Lok Sabha polls

AIADMK government will fall before Lok Sabha polls

चेन्नई।डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को राज्य के मंत्रियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी और अन्य मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की। राज्य सरकार के खिलाफ सेलम में डीएमके कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए स्टालिन ने कहा राज्य की एआईएडीएमके और केंद्र की भाजपा सरकार को वापस घर भेजना चाहिए। लोकसभा चुनाव से पहले ही एआईएडीएमके सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।

उन्होंने कहा एआईएडीएमके में हो रहे भ्रष्टचार की वजह से सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधी निदेशालय के अधिकारियों को विभिन्न आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत दर्ज कराने के लिए लोग डीजीपी के पास कैसे जाएंगे वे तो खुद ही भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। अगर लोग भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के पास अपनी गुहार लेकर जाते हैं तो कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि मुख्यमंत्री पर ही आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा ऐसा लगता है भ्रष्ट मंत्रियों और अधिकारियों के बीच दौड़ लगी है।

दौड़ में राज्य के मंत्री एस.पी. वेलुमणि सबसे आगे हंै। स्टालिन ने कहा डीएमके द्वारा भ्रष्ट मंत्रियों और अधिकारियों पर नजर रखी जा रही है। भ्रष्ट लोगों की सूची तैयार है जैसे ही डीएमके की सत्ता आएगी उन लोगों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा अध्यक्ष पद पर आने के बाद यह पहला सार्वजनिक प्रदर्शन था और एआईएडीएमके सरकार के हटने तक प्रदर्शन जारी रहेंगे। इससे पहले पार्टी के जिला सचिवों ने राज्य सरकार का विरोध करते हुए राज्य के प्रत्येक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। यहां सईदापेट, चेपॉक और आरके नगर में भी प्रदर्शन किया गया।

केएफजे ज्वेलरी शोरूम का मालिक धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस ने केरल फैशन ज्वेलरी (केएफजे) शोरूम के मालिक सुनील चेरियन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। विज्ञापन एजेंसी ने केएफजे के खिलाफ 1 करोड़ 75 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस आयुक्त एके विश्वनाथन से शिकायत की थी। पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दिया जिसके बाद पुलिस ने सुनील चेरियन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि केएफजे ने सिविक ऐड एजेंसी के माध्यम से महानगर के कई अखबारों में विज्ञापन छपवाया था लेकिन उन्होंने एजेंसी को अग्रिम भुगतान नहीं किया। नियमों के अनुसार ६० दिनों के भीतर भुगतान करना पड़ता है लेकिन ज्वेलरी कंपनी ने कोई भुगतान नहीं किया।

एजेंसी ने ज्वेलरी शोरूम से बकाया १.७५ करोड रुपए चुकाने को कहा लेकिन कोई भुगतान नहीं किया गया। शिकायत के बाद मामला सीसीबी के पास पहुंचा। सीसीबी ने मामले की जांच की और पाया कि ज्वेलरी शोरूम ने १.७५ करोड़ के विज्ञापन लगवाए थे और एजेंसी को रुपए नहीं चुकाए। आरोप सही साबित होने पर ज्वेलरी शोरूम के मालिक की गिरफ्तारी हुई।
चेन्नई में केरल फैशन ज्वेलरी (केएफजे) की शाखाएं मईलापुर, पुरुषवाक्कम, वलसरवाक्कम और अण्णा नगर में हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो