scriptएआईएफपीए के प्लेटिनम जुबली सम्मेलन का आयोजन | AIFPA Platinum Jubilee Conference Organized | Patrika News

एआईएफपीए के प्लेटिनम जुबली सम्मेलन का आयोजन

locationचेन्नईPublished: Dec 24, 2018 12:59:32 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

आल इंडिया फुड प्रोसेसर्स एसोसिएशन के प्लेटिनम जुबली सम्मेलन की शुरुआत हुई।

conference,Platinum,organized,Jubilee,

एआईएफपीए के प्लेटिनम जुबली सम्मेलन का आयोजन

चेन्नई. आल इंडिया फुड प्रोसेसर्स एसोसिएशन के प्लेटिनम जुबली सम्मेलन की शुरुआत हुई। सम्मेलन दो दिनों तक चला। इसमें देश भर से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया था। सम्मेलन का विषय फुड सस्टेन्स लाइफ प्रोसेसिंग सस्टेन्स फुड था। अध्यक्ष सुबोध जिंदल ने कहा कि हम सक्षम प्रौद्योगिकी, नवोन्मेष, नए उत्पाद विकास, उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। कई तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें फुड स्प्लाई चेन, कम लागत तथा चुनौतियों पर चर्चा की गई। इस मौके पर कई विभागों के अधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किए। विभिन्न विषयों पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया। इस दौरान भविष्य की चुनौतियों, पालिसी प्लानिंग, रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। 1.5 बिलियन 2050 देशवासियों की मांग को कैसे पूरा किया जाए इस पर चर्चा की गई। इसके लिए बीटूबी मीटिंग, प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो