scriptअमित शाह ने तमिलनाडु को दी सौगात, 67 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखी | Amit Shah lays foundation stone for Rs 67,000 cr projects in Tamilandu | Patrika News

अमित शाह ने तमिलनाडु को दी सौगात, 67 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखी

locationचेन्नईPublished: Nov 21, 2020 07:14:57 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

शाह ने तमिलनाडु में 67 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखीं
 

Amit Shah lays foundation stone for Rs 67,000 cr projects in Tamilandu

Amit Shah lays foundation stone for Rs 67,000 cr projects in Tamilandu

चेन्नई.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के चेन्नई शहर की पेयजल आपूर्ति को पूरा करने के लिए 380 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए पांचवें जलाशय को शहर को समर्पित किया और राज्यभर में 67,000 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

Also Read: तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम बोले- BJP के साथ अपना गठबंधन जारी रखेगी AIADMK

शाह ने जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखीं उनमें 61,843 करोड़ रुपए की लागत वाले चेन्नई मेट्रो रेल का दूसरा चरण, कोयम्बटूर में एलिवेटेड राजमार्ग जिसकी अनुमानित लागत 1,620 करोड़ रुपए है, करूर जिले में कावेरी नदी के पार एक बैराज और यहां 3,000 करोड़ रुपए से अधिक की आईओसीएल की परियोजनाएं शामिल हैं। शाह ने तिरुवल्लूर जिले में थेरवई कांडिगाइ जलाशय को समर्पित किया और यहां कालीवनार आरंगम से इन परियोजनाओं की आधारशिला रखीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम भी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो