script

chennai news hindi : एएमएमके पहीं लड़ेंगी वेलूर से चुनाव

locationचेन्नईPublished: Jul 08, 2019 04:03:34 pm

Submitted by:

shivali agrawal

अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम AMMK ने 5 अगस्त को होने वाले वेलूर लोकसभा चुनाव Vellore Election के लिए उम्मीदवार न उतारने का फैसला लिया।

news,Chennai,Vellore,Tamilnadu,Special,Breaking,news paper,Chennai news in hindi,

chennai news hindi : एएमएमके पहीं लड़ेंगी वेलूर से चुनाव


चेन्नई. अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम AMMK ने 5 अगस्त को होने वाले वेलूर लोकसभा चुनाव Vellore e Election के लिए उम्मीदवार न उतारने का फैसला लिया।
एएमएमके ने ये फैसला पार्टी को स्थायी प्रतीक न मिलने के कारण लिया है। विरुदाचलम में सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के महासचिव टी.टी.वी. दिनाकरण ने कहा कि जब तक पार्टी की रजिस्ट्रेशन और चुनाव चिन्ह की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती है, पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कुछ नेताओं द्वारा पार्टी छोडऩे की घटना का हवाला देकर कुछ लोग यह छवि बनाने में लगे हुए हैं कि पार्टी खत्म होने की कगार पर है। हमने वेलूर लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की बैठक में फैसला लिया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने तक किसी चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। अभी दो विधानसभा उपचुनाव भी होने हैं इसलिए पार्टी के जो नेता चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं वह निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो