इडली दादी कमलाथल सिर्फ एक रुपए में इडली लोगों को परोसती है। उनके इन्हीं काम से महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित हुए और मदर्स डे के मौके पर उन्हें एक प्यारा सा घर गिफ्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि यह घर कोयम्बत्तूर के बाहरी इलाके में वडिवेलमपालयम में स्थित है। इसमें सिंगल बाथ अटैच्ड बेडरूम, लिविंग रूम और डाइनिंग हॉल है।
कमलाथल ने कहा, मैं आनंद महिंद्रा सर का दिल से धन्यवाद करती हूं। इससे पहले जब उन्हें लकड़ी के इस्तेमाल से खाना पकाने के बारे में मेरी कहानी का पता चला, तो उन्होंने मुझे एक गैस स्टोव और एक ग्राइंडर भी दिया था। इडली दादी पहले 25 पैसे की कीमत पर प्रति इडली बेचा करती थी, लेकिन बाद में उन्होंने 50 पैसे कर दिए और अब 1 रुपए की कीमत पर बेच रही है।
कमलाथल ने कहा, मैं अब से इडली की कीमत नहीं बढ़ाऊंगी। अपनी आखिरी सांस तक नए घर से 1 रुपए प्रति कीमत से इडली बेचूंगी। मुझे लगता है कि मैं अगले दस सालों तक आराम से इडली बेच सकती हूं।
आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट में कहा, मदर्सडे पर इडली अम्मा को उपहार में देने के लिए घर का निर्माण समय पर पूरा करने के लिए हमारी टीम का बहुत-बहुत आभार। वह एक मां के गुणों का अवतार है: पोषण, देखभाल। उन्हें और उनके काम को बढ़ावा देने का सौभाग्य मिला।
ज्ञातव्य है कि कोविड-19 संकट के दौरान जब आनंद महिंद्रा को उनकी 1 रुपए में इडली बेचने की कहानी पता चली, तो उन्होंने इडली अम्मा के लिए एक घर बनाने का वादा किया था। अप्रैल 2021 में वाडीवेलमपलयम में जमीन खरीदी गई और निर्माण शुरू कर दिया गया। कंपनी ने कमलथल के नाम जमीन का रजिट्रेशन कराया था।
कौन हैं इडली अम्मा?
इडली अम्मा केवल एक रुपए में इडली बेचती हैं। ऐसे में वो लोगों की मदद कर इतने कम दाम में सबका पेट भरती हैं। महंगाई के इस दौर में भी महज एक रुपये में इडली बेचने वाली इडली अम्मा को आनंद महिंद्रा ने एक घर दिया है।