चेन्नईPublished: Jul 27, 2023 05:41:23 pm
PURUSHOTTAM REDDY
पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं को राज्यपाल रवि से मिलने का अवसर मिला।
चेन्नई.
तमिलनाडु भाजपा ने बुधवार को राज्यपाल आरएन रवि को एक ज्ञापन सौंपा और राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड मुन्नेत्र कझगम (द्रमुक) के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों से जुड़ी कथित बेनामी सम्पत्तियों के साथ ही 5600 करोड़ रुपए के ‘‘तीन घोटालों’’ के संबंध में कार्रवाई की मांग की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलै ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि उन्हें और पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं को राज्यपाल रवि से मिलने का अवसर मिला।