scriptदान लेने वालों के भीतर जगाएं स्वाभिमान | arise self respect among those who take donations | Patrika News

दान लेने वालों के भीतर जगाएं स्वाभिमान

locationचेन्नईPublished: Oct 31, 2018 12:34:20 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

मुनि संयमरत्न विजय के सान्निध्य एवं जैन महासंघ, चेन्नई के तत्वावधान में दीपावली का विशेष राशन वितरण किया गया।

donations,self respect,

दान लेने वालों के भीतर जगाएं स्वाभिमान

चेन्नई. साहुकारपेट स्थित राजेन्द्र भवन में विराजित मुनि संयमरत्न विजय के सान्निध्य एवं जैन महासंघ, चेन्नई के तत्वावधान में दीपावली का विशेष राशन वितरण किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी नोखा निवासी दीपचंद लूणिया थे।
इस अवसर पर मुनि ने कहा सैकड़ों में कोई एक शूरवीर निकलता है, हजारों में कोई एक पंडित होता है, दस हजार में कोई एक वक्ता जन्म लेता है, लेकिन दाता तो कभी कभी ही जन्म लेता है। दाता सब जगह उपलब्ध नहीं होते। हमें दान देने के साथ ही दान लेने वालों के भीतर ऐसा स्वाभिमान जगाना है कि वे लेने के बदले देना सीख जाएं। हर जगह ऐसे लघु उद्योग हों, जिनसे असहाय लोग भी अपनी आजीविका का साधन जुटा सकंे और पराधीनता से धीरे-धीरे स्वाधीनता को अपना सकें। दान देने के साथ हमें नाम की इच्छा नहीं रखी चाहिए। गुप्त दान महान पुण्यकारक होता है। जो गुप्त रूप से दान करता है, उसे गुप्त रूप से ही खजाना मिलता है। अशक्त प्राणियों को सशक्त बनाने का प्रयास करते रहना चाहिए। इस अवसर पर तीर्थरुचि ने कहा हम मजबूत रहेंगे तो धर्म भी मजबूत रहेगा।
दीपावली पर्व पर राशन वितरण के विशेष सहयोगी मोहन मूथा, चंद्रप्रभु जैन सेवा मंडल, राजस्थान कॉस्मो क्लब, बनासकांठा पालनपुर जैन एसोसिएशन, पट्टालम जैन संघ, पीपल फॉर पीपल, शंखेश्वर कॉरपोरेशन, उमरावबाई मीठालाल संचेती, रमेशचन्द हिरानी, संघवी रूपचन्द थे। साथ ही महिला ग्रुप जैन महासंघ अध्यक्ष सज्जनराज मेहता, महामंत्री सूरज धोका, संयोजक पन्नालाल सिंघवी, सचिव सुरेश वागरेचा, बाबूलाल मेहता, भंवरलाल परमार, मांगीलाल देशरला, कान्तिलाल भंडारी, जैन महासंघ महिला विभाग संयोजिका कमला मेहता, बाली जैन सेवा मंडल ने राशन वितरण में सहयोग दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो